रायपुर . नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) NALCO में नौकरी निकली है। यहां इंजीनियरिंग के पदों पर योग्यता के आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि देशभर में लगे लॉकडाउन को देखते हुए नालको ने भी आवेदकों को राहत दी है।
आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। यानी वो लोग जो आवेदन करने से चूक गए थे अब उनको एक और मौका मिला है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। NALCO नए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 अप्रैल थी।
टिक-टॉक ने लाया प्ले स्टोर पर भूचाल, लॉकडाउन में एक बिलियन डाउनलोड
जानिए… कितले हैं पद
यहां 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है। NALCO इनमें सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे, जो इस साल पास होने वाले हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है।
इतनी चाहिए आवेदन की आयु
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन गणना के लिए या आयु से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदन नालको की वेबसाइट देखें।
बड़ी बात, नहीं होगी परीक्षा
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपए तक मिलेगा।