राज्यपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने लिया निर्णय
भोपाल. मध्य प्रदेश (MP University Exam) के सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा 29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी। राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने यह निर्णय लिया है। राज्यपाल की बैठक में सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद थे। उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टिक भी की है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो 29 जून से 31 जुलाई के बीच परीक्षा (MP University Exam) होने का आदेश जल्द निकलेगा। शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के लिए यह आदेश लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़े: 31 मई तक मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदेगी शिवराज सरकार
मंत्रीमंडल विस्तार के अटकलें को हवा
सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल की सोमवार को हुई बैठक (MP University Exam) ने प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों को हवा दे दी है। कोरोना संक्रमण की वजह से शिवराज सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार लंबित है। मंत्रीमंडल में भाजपा के के वरिष्ठ नेता पद की उम्मीद लगाए बैठे है। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक मंत्रिपरिषद का एक और विस्तार होने की उम्मीद है। आपको बता दे कि सीएम शिवराज सिंह ने 23मार्च की रात को तख्ता पलट करके सीएम पद की शपथ ली थी। सीएम शिवराज सिंह ने एक माह तक अकेले ही सरकार चलाई। पिछले महीने अपने मंत्रीमंडल में सीएम शिवराज सिंह ने 5 लोगों को जगह दी है।
यह भी पढ़े: जमीन के विवाद में पिता-पुत्र ने एक दूसरे को मारी गोली, बेटे की मौत
सिंधिया सर्मथकों को पद की उम्मीद
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को सर्मथन देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों को बीजेपी में पद मिलने की उम्मीद है। प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रदयुम्न सिंह तोमर ने सीएम शिवराज चौहान द्वारा मंत्रीमंडल में शामिल करने की उम्मीदी जताई हे। आपको बता दे कि सिंधिंया और उनके सर्मथकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद ही प्रदेश में बीजेपी की सत्ता दोबारा आई है। प्रदेश की राजनीति में सिंधिया की दखलंदाजी भी इन दिनों ज्यादा बढ़ी है।