रायपुर. कोरोना वायरस संक्रमण की जंग के खिलाफ कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद निधि से PM RELIEF FUND में 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। PM RELIEF FUND में स्वेच्छादान के साथ ही कोरबा सांसद ने कोरबा, कोरिया और पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए 25-25 लाख रुपए एवं कोरोना जांच उपकरण PPE किट एवं अन्य बचाव सामाग्री हेतु CM RELIEF FUND में 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कोरबा सांसद CM RELIEF FUND में एक माह का वेतन जमा कर चुकी है। WHO के द्वारा जारी covid 19 कोरोना को महामारी की संज्ञा देने पश्चात से ही वे लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र जिलाधीश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से सतत संपर्क रखते हुए पल पल की जानकारी ले रही है और हरसंभव क्षेत्र की जनता, विशेषकर गरीब, मजदूर जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता कराने एवं अन्य मदद करने का प्रयास कर रही है तथा निर्देश जारी कर रही है।
CM RELIEF FUND में जमा हुआ करोड़ो
CM RELIEF FUND में कोरबा सांसद के अलावा सोमवार को शारडा ग्रुप ने 1 करोड़ रुपए, क्रेडाई छत्तीसगढ़ और आनंद सिंघनिया द्वारा 11-11 लाख रुपए की राशि दी गई है। विधायक देवेंद्र यादव ने 25 लाख रुपए दिया है। सीएम बघेल ने CM RELIEF FUND में स्वेच्छादान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यवक्त किया है।