नवा रायपुर में आवंटित हुई है भूमि
रायपुर. नवा रायपुर अटल नगर में बनने वाले छत्तीसगढ़ हज हाउस के लिए आवंटित भूमि का बुधवार को वनमंत्री मोहम्मद अकबर (Mohammad akbar) ने निरीक्षण किया है। वनमंत्री ने स्थल निरीक्षण के दौरान हज हाऊस निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने प्रस्तावित स्थल पर बनने वाले हज हाउस के संबंध में विस्तृत जानकारी मंत्री अकबर (Mohammad akbar)को दी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए राज्य शासन द्वारा नवा रायपुर में हज हाउस निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। हज हाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग (Mohammad akbar) द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर शिव सिंह ठाकुर और अजय साहू भी उपस्थित थे।