सेक्टर- 27 के गोल भवन में कार्यालय का निर्माण
रायपुर. जिलेवासियों के वाहनों का परमिट और अन्य काम आसानी से हो सके, इसलिए सोमवार को वन तथा परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Mo. Akbar) ने नवा रायपुर अटलनगर स्थित सेक्टर-27 के गोल भवन में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के कार्यालय का शुभारंभ किया।
मंत्री अकबर (Mo. Akbar) ने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे अब वाहन मालिकों को परमिट आदि कार्यों के लिए बहुत आसानी होगी और इससे संबंधित सभी कार्य एक ही कार्यालय में सुगमता से हो सकेंगे।
यह भी पढ़े: तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस, बीमा और छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाएं: राज्यपाल
काम में आएगी गति
कार्यालय उद्धाटन के अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में अब राज्य के सभी संभागों के वाहन मालिकों के वाहन परमिट से संबंधित आवेदनों की सुनवाई होगी और इनके निराकरण में गति भी आएगी।
गोल भवन (Mo. Akbar) स्थित कार्यालय में पुराने परमिट के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके पहले वाहन मालिकों को काउंटर साइन के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था और कार्य में विलंब भी होता था। ये सभी कार्य अब आसानी से होंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव टी.आर. पैकरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।