19 साल की युवती के साथ नाबालिक ने दिया ऐसी करतूत को अंजाम
रायपुर. लॉकडाउन (LockDown) के दौरान दरमियान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग पहले तो युवती को स्टोर बंद होने की बात कहकर युवती को घूमने के लिए बुलाया फिर उसे अपने घर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है। दरअसल मामला टिकरापारा थाना इलाके का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वे आरोपी युवक के साथ एक ही स्टोर में काम करती है। लॉकडाउन के कारण दुकान बंद है। आरोपी ने घूमने जाने के लिए कहा तो वो रविवार को उसके घर चली गई। युवती के घर पहुंचने पर आरोपी ने बहाना बनाकर घर के अंदर बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने धमकी भी दी कि इस बारे में वह किसी से न कहे। इसके बाद युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताने के बाद पुलिस में शिकायत करने पहुंची। युवती की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के घर को घेरा और उसे गिरफ्तार किया।
इधर श्रमिकों से लूट
धरसींवा थानाक्षेत्र में श्रमिकों से लूट की घटना सामने आई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धरसींवा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत राजू राय ने की है। पीड़ित ने बताया कि प्रगति फैक्ट्री में काम करता है। लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद हो गई, तो पैदल अपने साथियों के साथ 20 अप्रैल को बिहार जा रहा था। तिवरैया मोड़ के पास आरोपी मोहम्मद असगर और कन्हैया पटेल ने रोका और मारपीट करके मोबाइल और कैश लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा है।