रायपुर। Weather Alert : छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है । प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत की तरफ से ठंडी हवाएं आने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
अगर राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां पर भी सुबह और शाम आउटर के इलाकों में तापमान 10 डिग्री से नीचे हो रहा है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है तो वही स्वेटर और मफलर कटऑफ जैसे कपड़े भी बाहर निकल गए हैं । अलाव जलाकर ठंड भगा रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बीते सप्ताह से तापमान में गिरावट हुई है। जिसके चलते शहर से लेकर गांव में काफी ठंड पड़ रही है। वहीं बादलों के साफ रहने से अगले हफ्ते तक शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है।