जांबाज शहीद को अंतिम विदाई देने जब छलक उठे लोगों के आंसू
बालोद. शनिवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद नारद निषाद का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम सिवनी पहुंचा। इस बीच अमर शहीद का पार्थिव देह देखकर लोग गमगीन हो गए और देशभक्ति नारों के साथ ही उनकी अंतिम यात्रा निकली।
खुद की जिनगानी देश के नाम करने वाले इस जवान को याद कर पूरा गांव गमगीन है। पत्नी व बच्चे बेसुध हैं और नक्सलियों की इस कायराना करतूत को कोस रहे हैं। खबर लिखे जाने तक अन्तिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक, विधायक सहित भारी संख्या में जिले के लोग मौजूद हैं।