औरंगाबाद . रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी freight train crushed ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई। औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत बताई गई है। बहुतों को गंभीर चोटें भी आई हैं। आज सुबह 6.30 बजे के करीब हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि यह सभी प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर चले जा रहे थे, तभी अचानक से माल गाड़ी ने इनको रौंद दिया।
ये भी पढ़े – आखिर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को क्यों नहीं मिल रही है मान्यता?
मरने वाले और घायल सभी मध्यप्रदेश के हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख मुआयजा देने का ऐलान किया है। मामले में जांच की बात आने के बाद दक्षिण सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि औरंगाबाद से कई मजदूर पैदल सफर कर आ रहे थे। कुछ किलोमीटर चलने के बाद ये लोग ट्रैक पर आराम करने के लिए रुके, उस वक्त मालगाड़ी freight train crushedआई और उसकी चपेट में कुछ मजदूर आ गए। इस पूरे मामले में ड्राइवर की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े – हथियारों की तस्करी करते हुए प्रधान आरक्षक गिरफ्तार
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जिनकी जान गई है, उससे काफी दुख पहुंचा है। पीएम मोदी ने इस हादसे के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और हालात का जायजा लेने को कहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रवासी मजदूर किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाह रहे हैं। ऐसे में कोई पैदल सफर करते हुए रास्ते बना रहा है तो वहीं कुछ चोरी-छुपे माल वाहनों में बैठकर जा रहे हैं। ये मजदूर भी इसी तरह freight train crushed घर पहुंचने के लिए पटरी के रास्ते निकले थे।