दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर लोगों को सिखाया सबक
दुर्ग. कोरोना संक्रमण काल में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर दुर्ग पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को 1241 लोगों का चालान काटा (Lockdown Violation)और इनसे 2.75 लाख रुपए जुर्माना वसूला है।
यह भी पढ़े: Shivraj Cabinet: नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा, कमल को कृषि मंत्रालय
जिन लोगों पर कार्रवाई की गई, उसमें सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे ना ढकने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले, यातायात नियमों को तोड़ने वाले और बिना वजह सड़कों में घूमने वाले लोग शामिल है।
यहां से वसूला गया इतना जुर्माना
यातायात नियमों के उल्लंघन (Lockdown Violation) के मामले में- मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 667 नागरिकों पर कार्रवाई की गई। इसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा 337 मामलों में 82600 रुपए, भिलाई नगर में 48 मामलों में 9600 रुपए, छावनी में 150 मामलों में 30000 रुपए, दुर्ग में 106 मामलों में 21200 रुपए तथा पाटन में 26 मामलों में 5500 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।
चेहरा नहीं ढकने पर 552 का कटा चालान
दुर्ग जिले में चेहरा नहीं ढकने पर बुधवार को 552 लोगों का चालान काटा गया है। इन नागरिकों पर 1,19,500 पचास रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें दुर्ग में 148 लोगों को 33800 रुपए, भिलाई में 280 नागरिकों पर 67700 रुपए, रिसाली में 40 नागरिकों पर 8500 रुपए तथा भिलाई चरौदा में 84 नागरिकों पर 9550 रुपए जुर्माना (Lockdown Violation) लगाया। जिन दुकानदारों ने मास्क नहीं लगाया था ऐसे 3 दुकानदारों पर 1500 रुपए का फाइन किया गया।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में बंद पड़ी कटोरा तालाब वाइन शॉप से 13 पेटी शराब चोरी
सोशल डिस्टेंसिंग करने पर 19 फंसे
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं मेंटेन करने पर 19 लोगों पर कार्रवाई की गई हे। इनसे जुर्माना के रूप में 5500 रुपए वसूला गया है। रिसाली 17 नागरिकों पर 4500 रुपए तथा भिलाई चरौदा में दो नागरिकों पर 1000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।