दिल्ली . देशभर में आज से लॉकडाउन पार्ट-2 lockdown part-2 की शुरुआत हो गई है। अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा। पीएम मोदी ने इसकी घोषणा कर दी है। इसके साथथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को 3 मई तक स्थगित कर दिया है। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह लॉकडाउन पार्ट-2 होगा।
यह भी पढ़े: आज से लॉकडाउन 2.0 लागू, धैर्य बनाकर रखें, नियमों का पालन करें
जिसमें कुछ छूट के साथ लाकडाउन lockdown part-2 का कढ़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कुछ पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
फैसला देश के हित में
यह फैसला देश के हित में ही लिया गया है। बता दें कि पहले लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रेल यानी आज ही खत्म होने वाली थी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को निगरानी में रखा जाएगा। वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।