केजरीवाल सहित चार राज्यों के सीएम ने की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग
नई दिल्ली. देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस coronavirus की चपेट में हैं। इस कहर से निपटने के लिए देश में क्या 21 दिन का लॉकडाउन बढ़ाया जाए इसे लेकर प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों की मुख्यमंत्रियों से विडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बात कर रहे हैं। पीएम मोदी की यह बैठक खबर लिखे जाने तक फिलहाल जारी है।
पूरी दुनिया कोरोना से बेहाल है ऐसे में भारत भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है। हालांकि भारत में सख्ती के चलते कोरोना वायरस coronavirus मरीजों की तादात अन्य देशों के मुकाबले कम है लेकिन यदि वक्त रहते इस सख्ती को जारी नहीं रखा गया तो हालात और ज्यादा बदतर हो सकते हैं। इसे लेकर प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों को मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। भारत में 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक के दौरान 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए क्योंकि राज्य सरकारें अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उसका असर उतना नहीं होगा। वहीं किसी तरह की ढील दी भी जाती है तो आवागमन नहीं खोला जाना चाहिए। न रेल न सड़क और न ही हवाई यात्रा पर ढील दी जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। खबर लिखे जाने त 6 मुख्यमंत्री अपनी बात रख चुके हैं।