National Desk . कोरोना लॉकडाउन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मार्च के महीने में लोगों ने बैंकों से 27 दिन में 84,461 करोड़ रुपए withdraw निकाल लिए। भारती रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है।
इसके साथ ही बैंकों से पैसे निकालने का अभी तक १६ महीने का रिकार्ड टूट गया है। आरबीआई ने कहा है कि 29 फरवरी से 13 मार्च तक 53,000 करोड़ withdraw रुपए बैंकों से निकाले गए। 16 महीनों में पहली बार 14 दिन की अवधि में इतने पैसे निकाले गए। यह पैसे लोगों ने निकले जरूर है, लेकिन खर्च उतना नहीं हुआ, क्योंकि बाजार में एक साथ इतना रुपया नहीं आया।
Read more – तेंदुए ने ले ली 4 साल के मासूम की जान, मुंह में दबाकर भागा
यानी लोगों ने पैसे निकालकर घर पर ही रख लिए। इसके पीछे लॉकडाउन बढऩे और अपने रुपयों को लेकर चिंता की लहर है। आरबीआई ने कहा है कि 14 से 27 मार्च के दौरान 31,575 करोड़ रुपए निकाले गए।
लॉकडाउन आगे बढ़ाने के संकेत
बताया जा रहा है कि कुछ बदलावों के साथ लॉकडाउन आगे बढऩे के आसार हैं। राज्यों में आवश्यक सेवाओं को छोडक़र प्रतिबंध जारी रहेंगे। स्कूल-कॉलेज और धर्मस्थल भी बंद रहने की संभावना है। लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान हो रहा है।
आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार की संभावना जताई है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर पर पड़ा है। ऐसे में सरकार एयरलाइंस कपंनियों को उड़ानें शुरू करने की छूट दे सकती है, लेकिन उन्हें सभी क्लास में बीच की सीट खाली रहनी होगी।