lockdown में जरूरतमंदों की मदद करने के सीएम ने दिया है निर्देश
रायपुर. lockdown के दौरान, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भूपेश सरकार ने आर्थिक मदद देकर, संजीवनी देने का काम किया है।
सीएम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश, पुणे, तेलंगाना में फंसे श्रमिकों को कलेक्टरों ने 10 लाख 96 हजार रुपए ट्रांसफर किया है। विभागीय अधिकारियों ने ये पैसा दो किश्तों में जारी किया है।
यह भी पढ़े: CRPF कैंप में बन रहा है 2 हजार मजदूरों और बेसहारा लोगों का खाना
NEFT के माध्यम से पहुंचाया पैसा
lockdown में बेमेतरा कलेक्टर के मुताबिक सीएम के निर्देश पर NEFT के माध्यम से मजदूरों की मदद की गई है। 31 मार्च से 6 अप्रैल के बीच बेमेतरा जिले के मजदूरों को 10 लाख 94 हजार 600 रूपए दिया जा चाक है।

यह पैसा जिला प्रशासन को दानदाताओं को सहयोग से मिला था। lockdown में श्रमिकों ने मदद मिलने पर प्रदेश के दान दाताओं का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: 86 फीसदी मौतों में क्या है समानता..? जारी आंकड़ों की तहकीकात