धमतरी. एक ओर जहां समूचा देश कोरोना वायरस Coronavirus को मात देने के लिए जनता करफ्यू janta curfew में सहयोग दे रहा है तो दूसरी ओर जिले में कुछ शराब दुकानें रविवार की सुबह खुली रही, लिहाजा लोगों की भीड़ दुकानों में देखी जा रही थी।
जहां पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखते ही बन रहा है और लोग लोग स्व स्फूर्त होकर अपने घरों में कैद हैं। लेकिन शराब दुकाने चालू होने के कारण मदिरा प्रेमी खुद को रोक नहीं पा रहे थे। लिहाजा शराब दुकान तक पहुंच कर खरीदी भी कर रहे हैं। बता दें कि राज्य शासन ने 23 से 25 तक शराब दुकानों को बंद करने कहा है। मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल ने कहा कि शराब दुकानें बंद करने के लिए आज आदेश तो नहीं था लेकिन स्थानीय पहल करते हुए दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।