बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस को शराब तस्करी के मुद्दे पर घेरा
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने शराब की तस्करी के मामलें में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता उपासने ने कहा कि, कांग्रेस नेता शराब तस्करी (Liquor Smuggling) के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर गलत बयानबाजी कर रहे है।
यह भी पढ़े: देश में लॉकडाउन बढ़ा 17 मई तक, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
बीजेपी प्रवक्ता उपासने ने कहा कि शराब के गोरखधंधे में भाजपा के लोगों को संलिप्त बताकर अनर्गल प्रलाप कर रहे है। कांग्रेस नेता कांच के घर में रहकर दूसरों के घरों पर पत्थर उछालने की हास्यास्पद करतूत भी अब कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बने डेढ़ माह
पूर्व महापौर सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस भाजपा शासित मध्यप्रदेश का हवाला देकर भाजपा के लोगों पर शराब (Liquor Smuggling) की तस्करी का आरोप लगा रहे है। कांग्रेस नेताओं को ये नहीं भूलना चाहिए, कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बने अभी तो महज लगभग डेढ़ माह ही हुए हैं।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर झारखंड की ओर रवाना हुई पहली ट्रेन
मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) तो पिछले डेढ़ वर्ष से छत्तीसगढ़ में हो रही है। इस दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। छत्तीसगढ़ में शराब की तस्करी महाराष्ट्र, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश से भी हो रही है। जहाँ भाजपा की न तो सरकार है, और न ही भाजपा वहाँ सत्ता में भागीदार है। कांग्रेस नेता यह स्पष्ट करें कि उन राज्यों से छत्तीसगढ़ में शराब किन लोगों के द्वारा, किनके लिए और किनके इशारे पर पहुँच रही है?
पुलिस के कर्मचारी किसके दबाव में
बीजेपी प्रवक्ता उपासने ने कहा, कि एक कार्यकर्ता को पार्टी से बाहर करके कांग्रेस नेता जो इतना इठला रहे हैं। वे ये बताए कि कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ शराब की तस्करी में पुलिस का कर्मचारी किसके दबाव और इशारे पर संलिप्त था?
यह भी पढ़े: रायपुर जिला देश के चुनिंदा कोरोना रेड जोन में आया, सुविधा विस्तार में अड़चन तय
चारामा थाना क्षेत्र में शराब तस्करी कर पाटन ले जाते हुए पकड़ाया पाटन का सब इंस्पेक्टर किन लोगों तक शराब पहुँचाने के लिए ले जा रहा था? गुरुवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में ही एक और आरोपी शराब के साथ पकड़ाया है। जिसे विधायक का करीबी भी बताया जा रहा है।
नाखून काटकर शहीद होने की नौटंकी छोड़े कांग्रेस
बीजेपी प्रवक्ता उपासने ने कहा कि कांग्रेस नेता नाखून कटाकर शहीद होने की नौटंकी छोड़े। वे ये बताएँ कि हाल ही हरियाणा से शराब की तस्करी कर दिल्ली ले जाते हुए, गिरफ्तार कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्रवण राव और युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के खिलाफ कांग्रेस नेतृत्व ने क्या कार्रवाई की? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मानो कांग्रेस के कार्यकर्ता शराब तस्करी को व्यापार सा बना लिया है। इसे वे सत्ता के संरक्षण में लगातार अंजाम दे रहे हैं।