रायपुर . गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर भीरालाट गांव में तेंदुए ने 8 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया Leopard entered village इससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। यह घटना जब हुए जब बच्चा अपने पास की एक बाड़ी में महुआ बीन रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला किया।
तब ताजमहल बेचा था, अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने ओएलएक्स पर दे दिया एड
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताकिब बच्चे को वन विभाग के वाहन से जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया। उसे शरीर में कई जगहों पर तेंदुए ने घाव दे दिए है।Leopard entered village वन विभाग की टीम तेंदुए को पकडऩे के लिए गांव पहुंच गई है। तेंदुआ अभी भी गांव में ही घूम रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया है।