14 तारीख से रायपुर से निकले हैं, मकान मालिक को देने न किराया था न खाने को राशन
बिलासपुर. एक तरफ विदेशों से भारतीय नागरिक लाए गए। कोटा में फंसे छात्रों को वापस होने की बात हो रही है वहीं बेबसी और लाचारगी की एक अलहदा दास्तां बिलासपुर में तब देखने को मिला जब मजदूरों की एक टोली पैदल ही अनुपपुर के लिए रायपुर से निकली थी। इस टोली में आठ माह की गर्भवाती महिला भी हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के करीब स्थित ग्राम कोटा में गरीब ग्रामीण मजदूर पैदल अपना रास्ता तय कर रहे हैं। तस्वीरें कुछ ऐसी जिसको देखकर रूह कांप जाए। मजदूरों की इस टोली में एक महिला जो 8 महीने की गर्भवती है, अपने 3 साल के मासूम बच्चे और पति के साथ पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़ी है। रास्ता इतना लंबा है कि ना जाने कब मंजिल हासिल होगी..! और मंजिल के रास्ते इस भूख और तपती गर्मी में आसान होंगे या नहीं।
गर्भवती महिला का घर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में है। वहीं इनके साथ चल रहे दूसरे मजदूर भी मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले हैं। सड़कों पर इन्हें यू पैदल चलते देख, असहाय ही लोगों को इन पर दया आ जाती है। लेकिन इनको सुनेगा कौन…?