भिलाई . कोरोना संक्रमण के इस दौर में देश के विभिन्न हिस्सों से Saj foundation निकल कर छत्तीसगढ़ के रास्ते अपने गृह प्रांत जा रहे हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए शहर की समाजसेवी संस्था साज फाउंडेशन ने मददगार हाथ बढ़ाया है। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के साथ मिलकर फाउंडेशन के सदस्य रोजाना नेहरू नगर टोल प्लाजा में पका हुआ खाना, फल और पानी लेकर इन प्रवासी मजदूरों की मदद करने मुस्तैद खड़े रहते हैं।
ये भी पढ़े – Breaking news : एपीएल राशन कार्ड धारक को मिलेगा प्रतिमाह दो किलो नमक
हाल के दिनों में यहां महाराष्ट्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक व केरल से बड़ी तादाद में मजदूर ट्रक-ट्रॉली में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए गुजर रहे हैं। फाउंडेशन के सदस्य यहां इन मजदूरों के वाहनों को रोक कर उन्हें एक वक्त के खाने का पैकेट, पानी और फल दे रहे हैं। रोजाना फाउंडेशन की ओर से दिन भर Saj foundation में करीब एक हजार से ज्यादा खाने के पैकेट, पानी पाउच की 20 बोरियां और 300 किलो से ज्यादा फल का वितरण इन मजदूरों को किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ बेहद जरूरतमंद मजदूरों को आर्थिक मदद भी संस्था की ओर से की जा रही है।
ये भी हैं कोरोना वॉरियर्स
इन मजदूरों की मदद के अलावा टीम कोरोना संक्रमण काल में अन्य गतिविधियों में भी अपनी सहभागिता दे रही है। जिसमें आवश्यक सेवा वाली दुकानों के बाहर पेंट ब्रश लेकर 1 से 1.5 मीटर दूरी पर गोल और चौकोर, निशान बनाने में भी दुकानदार की मदद कर रही है। कोराना वारियर्स के रूप में कड़ी धूप में अपनी सेवा दे रहे पुलिस विभाग व ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों का भी संस्था की ओर से आभार जताया गया है।
ये भी पढ़े –भूपेश सरकार ने बदला नालंदा परिसर का नाम, कैबिनेट के निर्णय पढ़े एक नजर में..
महीने भर से जारी राहत सामग्री वितरण के इस अनुकरणीय Saj foundation कार्य में सदस्य जहां भी सेवा करने जाते हैं वहां समान दूरी पालन करते हैं एवं अपने आपको और लोगों को भी सैनिटाइज करते हैं एवं तमाम लोगों को भी समान दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूक करते रहते हैं। संस्था इस सेवा कार्य में शासन और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
साथियों का विशेष योगदान
इस नेक काम में साज फाउंडेशन और मस्जिद ट्रस्ट की ओर से एम. आसिम बेग, अब्दुल हफीज, इनायत, हाजी युनूस, हनीफ बाबा, रहमान, आतिफ अली, इमरान, नदीम, इरफान और जमीर सहित अन्य लोग हाथ बंटा रहे हैं। मजदूरों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने में हरमीत सिंह होरा, बाबा भाई, इमरान और हाजी युनूस का विशेष योगदान है।