संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 90 फीसदी लोगों की कर ली गई है पहचान
कोरबा@ अमान खान. कोरबा जिले का कटघोरा (Katghora became a hot spot in Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (coronavirus) का हॉट स्पाॅट बनकर उभर गया है। ऐसे में प्रशासन को हिस्ट्री खंगालने के लिए दौरान कुछ ऐसी जानकारी मिली है कि प्रशासन हरकत में है। दरअसल आधा दर्जन जिलों में संक्रमित लोगों का संपर्क उजागर हुआ है लिहाजा इन जिलों में मुश्तैदी बढ़ा दी गई है।
दरअसल 9 अप्रैल की शाम एक साथ कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए। लिहाजा इस वार्ड को सील कर दिया गया। 10 अप्रेल को इस वार्ड से 192 लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर मुख्यालय को और पीपीई किट उपलब्ध कराने कहा है।
सैंपलिंग के लिए कोरबा समेत रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा की स्वास्थ्य टीम को लगाया गया। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 90 फीसदी लोगों की पहचान भी कर ली गई है। पिछले 20 दिनों के अंदर कटघोरा से वापस लोगों की सूची तैयार कर बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा जिले को प्रेषित की गई है। इसके साथ ही इन जिलों में भी प्रशासन ने चिन्हित लोगों को परिवार समेत होम क्वारंटाइन कर दिया है।
रायपुर एम्स की टीम ने भी कटघोरा पहुंचकर हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अफसरों को आवश्यक निर्देश देकर टीम वापस लौट गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के 2 लोग, पेंड्रा के 1, सुरजपुर के 2, जांजगीर के 2, दुर्ग-भिलाई के 2 लोगों सहित तखतपुर जिले से 1 शख्स की पहचान उजागर हो गई है जो संक्रमितों के संपर्क में था। इसे लेकर संबंधित जिलों को सूचना दे दी गई है और उन्हें होम क्वारैंटाईन के के निर्देश दिए गए हैं।