रायपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रेल को रात 9 बजे, 9 मिनट तक अपने घरों की लाइटें बंद करने को कहा है। पीएम ने कहा है कि देश की जनता kamal hasan इस वक्त घरों में दीपक जलाएं या अपने मोबाइल की टार्च की रोशनी करें।
ऐसा करने कोरोना में क्या बदलाव आएंगे ये तो नहीं मालूम लेकिन लोगों ने इसके लिए प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। साउथ सुपरस्टार कमल हासन kamal hasan भी मोदी के इस भाषण से काफी मायूस हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी ने न तो कोरोना से निपटने के बारे में बताया और न ही कोई दूसरी बात की।
Read more – AROGYASETU APP देगा कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी
मोदी ने असल मुद्दे को दरकिनार कर दिया। कमल हसन ने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनने का इंतजार कर रहा था. मुझे उम्मीद थी कि असल मुद्दों पर बातें की जाएंगी। समस्या का समाधान करने के साथ-साथ गरीब और इस घड़ी को झेल रही जनता के बारे में बातें होंगी। रात 9 बजे दीया जलाने की बात पर काफी जोक्स भी बन रहे है। लोग मेमे बना रहे हैं।
कमल ने कहा, लोग घरों से बाहर न निकलें
बता दें कि कमल हसन का जितना साऊथ और इंडियन फिल्म जगत में है, उतने ही वे राजनीति में भी पक्की खिलाड़ी है। यहां बता दें कि कमल हसन लोगों को घरों में रहने की अपील भी कर चुके हैं। कोरोना वारयस खतरा देश में कम होने के बजाए बढ़ता ही चला जा रहा है। शुक्रवार की स्थिति में देश में करीब 3 हजार 902 कोरोना के मरीज बताए गए है, जबकि करीब 68 लोग अपनी जान इस बीमारी से गवां चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी का जनता के बीच आकर रात को 9 बजे दीएं जलाने को कहना कहीं न कहीं लोगों के बीच दहशत और बढ़ा रहा है।