धमतरी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 मार्च को
धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार (Jobs requirement) मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी (Chhattisgarh jobs) के तत्वाधान में 13 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प रखा गया है। सुबह 11 से 3 बजे तक कम्पोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र द्वारा रिक्त 58 पदों पर भर्ती की जाएगी।
(Chhattisgarh jobs) रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बारहवीं, स्नातक, डीसीए/पीजीडीसीए/आईटीआई कोपा और कम्प्यूटर में हिन्दी एवं इंग्लिश टायपिंग के जानकार प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदन लेकर नियत समय पर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं।