मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के ट्वीट से विवाद
भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित ट्वीट करना मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu patwari tweet) को भारी पड़ गया। अपने आप को विवादों से घिरता देखकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष (Jitu patwari tweet) ट्वीट को डीलिट करके बैकफुट पर आ गए है। कांग्रेस नेता अब पूरे मामलें को समाचारों से जोड़कर अपनी गर्दन बचा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu patwari tweet) ने एक विमान की फोटो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा था। उनके द्वारा ट्वीट की गई फोटो गलत निकली, जिसके बाद बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया में घेरना शुरू कर दिया। पूरे मामलें में विवाद बढ़ा तो कांग्रेस नेता ने ट्वीटर से फोटो डीलिट कर दी। मध्य प्रदेश सियासत में इस ट्वीट को लेकर काफी चर्चा पिछले दो दिन रही है।