चंगोराभाठा, आमानाका, मठपुरैना और स्वीपर कॉलोनी में मिले मरीज
रायपुर. Jaundice in Raipur: रायपुर में कोरोना संक्रमण के बीच पीलिया ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। नगर निगम की लापरवाही से, अब तक 25 लोग पीलिया की चपेट में आ चुके हैं।
राजधानी में (Jaundice in Raipur) पीलिया फैलने की सूचना पर, प्रशासन में हडकंप मची हुई है। कोरोना संक्रमण के बीच, पीलिया की दस्तक ने राजधानीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है।
हेपेटाइटिस ई और ए की पुष्टि
राजधानी के स्वीपर कॉलोनी, आमानाका और मुठपुरैना में हेपेटाइटिस ई और ए के मरीज (Jaundice in Raipur) मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की हे। स्वास्थ्य विभाग की सीएचएमओ डॉक्टर मीरा बघले ने बताया, कि पीलिया की सूचना मिलने पर जांच की जा रही है। प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े: Corona Effect In MP: AIIMS के डॉक्टरों से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, सिपाही लाइन अटैच
25 से ज्यादा हुई थी मौत
पिछली बार राजधानी में पीलिया ने दस्तक (Jaundice in Raipur) दी थी। तब 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। पीलिया की मौत का कारण विभागीय अधिकारियों ने पाईप लाइन में लीकज होना बताया था। राजधानी की अधिकतर पाइप लाइन नालों के अंदर से गई है।
केज होने से गंदगी भी पानी के साथ लोगों के घर पहुंच रही है। राजधानीवासी इस गंदगी को पीकर बीमार हो रहे है। वर्तमान स्थिती को देखकर न्यूज स्लॉट्स लोगों से पानी उबालकर पीने की अपील करता है।
यह भी पढ़े: Corona in korba: संक्रमित मरीज 2 एंबुलेंस से रायपुर रवाना, बस्ती में डटे अफसर