दिल्ली. #janta curfew:जनता कर्फ्यू (Janta curfew) के दौरान खुद को घर में बंद रखकर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे दिल्लीवासियों (Delhi citizens) की सीएम अरविंद केजरीवाल (CM ARVIND KEJRIWALl) ने तारीफ़ की है।
पढ़े सीएम केजरीवाल का ट्वीट…
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के प्रयासों की हौसलाफजाई की और कोरोना संक्रमण से लड़ाई जारी रखने की बात कही। सीएम केजरीवाल (CM KEJRIWALने सोशल मीडिया में लिखा है कि पहले भी दिल्लीवासियों ने अपने हौसले से पाल्यूशन और डेंगू को हराया है। अब कोरोना (Corona )के खिलाफ दिल्लीवासियों ने जंग छेड़ दी है।