News Desk. एक ओर जहां coronavirus कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश एकजुट है और सरकार की संजीदगी लॉक डाउन के तौर पर देखने को मिल रही है वहीं हर तरफ से मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाए जा रहे हैं। इस लड़ाई में भारतीय रेल्वे भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
भारतीय रेल ने अपने ट्रेन की नॉन एसी बोगियों को अब आइसोलेशन वार्ड Isulation ward in train coaches में तब्दील कर दिया है। रेल्वे का कहना है कि इस मॉडल को मंजूरी मिलने के बाद हर जोन में एक सप्ताह में 10 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना शुरू कर देगा। रेल्वे के मुताबिक इससे दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज में मदद मिलेगी। रेलवे का दावा है कि 3 लाख आइसोलेशन वॉर्ड ट्रेनों में बनाए जा सकते हैं।
फिलहाल रेल्वे ने जिन कोच में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है, उनके टॉयलेट और सीटों को भी मॉडिफाई किया है। इसके अलावा बाथरूम की भी व्यवस्था है। रेलवे के इस आइसोलेशन वॉर्ड में डॉक्टर और नर्स भी मौजूद रहेंगे। साथ ही साफ-सफाई पर भी खास ध्यान रखा जाएगा।