दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिद करके अलग-अलग क्षेत्रों में आवाज उठाने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान पाने वालों की लिस्ट में इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट भावना कांत, मोहना जितरवाल,अश्वनी चर्तुवेदी, अंशु जैमसैम्पा, जम्मू काश्मीर निवासी आरफा जान, महाराष्ट्र निवासी रश्मि, लद्दाख निवासी निल्जा, कानपुर निवासी कलावती देवी, कोलकाता निवासी कौशिकी झारखंड निवासी चामी मुर्मू, बिहरा की बीना देवी और केरला की भागीरथी अम्मा और कार्तियानी अम्मा शामिल है।
INTERNATIONAL WOMEN’S DAY VIDEO: