सैलरी काटने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई का दिया निर्देश
रायपुर. Instructions to school management: लॉकडाउन में शिक्षकों को आधा सैलरी देने वाले स्कूल प्रबंधन पर अब कार्रवाई होगी। स्कूल प्रबंधन की मनमानी रोकने के लिए लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने डीईओ को निर्देश जारी किया है।
सैलरी कटने की शिकायत शिक्षक, यदि डीईओ से करेंगे, तो तत्काल स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी। यह आदेश सोमवार की शाम लोक शिक्षण संचालक ने जारी किया है।

इस वजह से जारी हुआ आदेश
राजधानी के निजी स्कूल संचालक लॉकडाउन में शिक्षकों की आधी तनख्वाह देने की तैयारी में थे। यह शिकायत शनिवार को संचालक को मिली। शिकायत मिलने पर संचाकल ने निजी स्कूल प्रबंधन को दो टूक निर्देश जारी कर दिया। निर्देश का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संचालक ने डीईओ को दिया है।
यह भी पढ़े: MATS University: lockdown के दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे शिक्षक
राजधानी में 853 निजी स्कूल
डीईओ कार्यालय कार्यालय के मुताबिक राजधानी में 853 निजी स्कूल है। इन स्कूलों में हजारो शिक्षक पढ़ाते है। CBSE और ICSE बोर्ड स्कूल का संचालन करने वाले प्रबंधन लगातार नियमों की अवेहलना करते है। इन स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर नियंत्रण रहे, इसलिए समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल प्रबंधन को निर्देश (Instructions to school management) जारी करते रहते है।
पूर्व में ये निर्देश दे चुके संचालक
लोक शिक्षण संचालक पूर्व में डीईओ को निर्देश दे चुके है। सोमवार की शाम को मध्याहन भोजन की विस्तृत रिपोर्ट बनाने का निर्देश संचालक ने दिया था। निजी स्कूल की मनमानी पर नियंत्रण रहे, इसलिए डीईओ को समय-समय पर जांच करने का निर्देश दिया है।