रायपुर . पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खतरे ने निपटने के लिए जतन कर रहा है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने भी अपने ट्वीटर एकाउंट से एक संदेश भेजा है। इस मैसेज में रेलवे ने कहा है कि ‘भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, इसलिए कृप्या परिस्थितियों को समझिए और घर पर ही रहिए। corona virus भारतीय रेल के इस ट्वीट को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सराहा। आपको बता दें कि भारतीय इतिहास में यह पहली मर्तबा है जब रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के भी पहियों पर विराम लगा दिया है।
indian rail ministry रेलवे के कर्मचारियों और खास कर टे्रन ड्राइवरों को अवकाश दे दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जो ट्रेने फिलहाल चल रही हैं, वे अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद वहीं खड़े जाएंगी। cm bhupesh baghel twit उन्हें आगे नहीं चलाया जाएगा। भले ही इससे देश को बड़ा आर्थिक तौर पर नुकसान होगा, लेकिन लोगों की भलाई और उनकी सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।