दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) से जंग लड़ने के भारतीय सेना ने कमर कस ली है। आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कोरोना वायरस (corona virus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ (operation namaste) का ऐलान किया है। ‘ऑपरेशन नमस्ते’ (operation namaste) के मद्देनजर आर्मी चीफ ने क्वारंटाइन केंद्रों की स्थापना करने का निर्देश दिया है। आर्मी चीफ के निर्देश पर को तत्कालू लगा करते हुए अधीनस्थ अफसरों ने 8 क्वारंटाइन केंद्रों को स्थापित किया है। इन सेंटरों को देशवासियों की सेवा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
सफलतापूर्वक अंजाम देने ऑपरेशन को
ऑपरेशन नमस्ते (operation namaste) का ऐलान करने के दौरान आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि सेना ने पूर्व में सभी अभियानों में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन नमस्ते को जवानों द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा। आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 724 पहुंच चुकी है। इस महामारी से देश में अब 66 लोग ठीक हुए है और 17 लोगों की मौत अब तक हुई है।