नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अब कप्तानी से छुट्टी होती नजर आ रही है। खबर है कि उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
बता दें कि चोट के चलते रोहित को काफी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते अब उन्हें आराम दिया गया है। दूसरी ओर सीरीज हार चुकी भारतीय टीम आज तीसरे मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए खेल रही। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
हुए ये बदलाव
मैच से पहले टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोटिल हैं। ऐसे में ईशान किशन और कुलदीप यादव को प्लेइंग में शामिल किया गया है। बांग्लादेश भी दो बदलाव के साथ उतरी है। उसने नजमुल हसन शान्तो की जगह यासिर अली और नसूम की जग तस्कीन को चुना।