नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी को यह चोट कंधे में लगी थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर यानी कि रविवार से ही हो रही है।
उमरान मलिक को मिली एंट्री
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी. शमी फिलहाल एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमरान मलिक को शमी की जगह चुना है।’
टी20 विश्व कप 2022 के बाद शमी समेत रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था. मोहम्मद शमी वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में पेस अटैक का नेतृत्व करने के लिए तैयार थे. लेकिन अब उनका वनडे सीरीड से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.
भारत का बांग्लादेश दौरा
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)