रायपुर . पूरा देश इन दिनों कोरोना की मार झेल रहा है। आर्थिक तौर पर हम कमजोर होते जा रहा है, इसके साथ ही लोगों को अपनी जाम भी गवानी पड़ी है।Gautam gambhir इस सबके बावजूद रविवार को 9 बजे 9मिनट के लिए लोगों को पीएम ने सिर्फ अपने घरों पर दीपक जलाने को कहा था, लेकिन हमारे देश की जनता इतनी समझदार है कि साथ में जमकर पटाखे भी फोड़ डाले।
पटाखे फोडऩे का कोई मौका नहीं
9 मिनट में ताबड़तोड़ वायु प्रदूषण देखने को मिला। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इससे बीजेपी सांसद व पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाजGautam gambhir गौतम गंभीर काफी नाराज हुए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हम अभी भी मुश्किल घड़ी से घिरे हुए हैं, इसलिए यह पटाखे फोडऩे का कोई मौका नहीं था।
CBSE ने कहा, घबराएं नहीं रिजल्ट समय पर निकालने पर है पूरा जोर
देश में करीब 4 हजार लोग कोरोना पॉजीटिव
अभी देश में करीब 4 हजार लोग कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। यानी खतरा टला नहीं है, बल्कि हमारी स्थिति और भयावह हो सकती है, इसलिए लोगों को पटाखे फोडऩे से पहले यह जरूर सोचना चाहिए था। गंभीर के ट्वीट को अश्विन ने भी री-ट्वीट करते हुए लिखा कि, वो सब तो ठीक है, लेकिन पटाखे लाए कहां से, यह भी प्रश्न खड़ा हो रहा है?