भोपाल . कमलनाथ सरकार गिरने के बाद अब मध्यप्रदेश में भाजपा अपनी दावेदारी पेश करने वाली है। मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे प्रदेश कार्यालय में शुरू होगी। इस बैठक में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल रहेंगे। उनके अलावा अन्य वरिष्ठता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश की सियासत में कुछ दिनों में काफी उठा-पटक देखने को मिले हैं।
कांग्रेस की सरकार गिरने के साथ ही यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस के 22 बागी विधायकों की वजह से एमपी कांग्रेस को बड़ी चोट का सामना करना पड़ा। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फेंस बुलाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की बात कही। यहां उन्होंने भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था। इसके बाद कमलनाथ ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।