रायपुर . छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की Disaster Management कही बात पर यदि सरकार ने अमल किया तो आपको पर्सनल लोन, कमर्शियल जोन माफ हो जाएगा। दरअसल, मरकाम ने केंद्र शासन से मैनेजमेंट एक्ट को गतिशील करने की मांग की है। इसका मतलब ये होता है कि यदि एक्स लागू हो गया तो बैंक लोन पर इंट्रस्ट भी नहीं ले सकते हैं।
ये भी पढ़े – लॉकडाउन में पैदल घर जा रहे 16 श्रमिकों को वाहनों ने कुचला
पीसीसी चीफ ने कहा, छोटे व्यापारियों, ठेलेवालों, खोमचेवालों, सैलून चलाने वालों नाइ, कुम्हार, लोहार, बढई जैसे काम धंधों वालों के साथ साथ सभी कर्जदारों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक लोन माफ होने चाहिए। Disaster Management मांग उन्होंने कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए की है। डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट के प्रावधानों का पूरा पालन करना होगा।
ये भी पढ़े – दुर्ग विश्वविद्यालय ने बनाया छात्रों और प्रोफेसरों के लिए विशेष सेल, ये फायदा होगा
जो रोज का लेकर रोज खाता है, आप जानते हैं कि वो छोटी सी पान की दुकान में बैठने वाला आदमी, जूता पॉलिश करने वाला आदमी या रिक्शा चलाने वाला आदमी, उसकी हर रोज की आमदनी, उसको हर रोज खानी है, अब वह कहां से और क्या ईएमआई देगा? केंद्र सरकार यदि विस्टा प्रोजेक्ट और बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट को पैसा दे सकती है Disaster Management तो फिर जनता का ही पैसा जनता के हित के लिए माफ क्यो कर देती। या तो यह प्रोजेक्ट बंद कर दें।