रायपुर . छत्तीसगढ़ में इस समय 3 मई तक लॉकडाउन है, ऐसे में घर से बेवजह घूमते पाए जाने पर आपको जुर्माना हो सकता है। इसके साथ ही अब रायपुर पुलिस raipur police cg ने एक आदेश जारी कर बताया है कि अब आपको अपनी मोटर साइकिल में सिंगल ही चलना होगा।
जी…हां, पीछे किसी को बैठा हुआ पाए जाने पर पुलिस raipur police cg आप पर जुर्माना तो लगाएगी, साथ में हो सकता है कार्रवाई भी हो जाए। ऐसा ही कार चालकों के लिए भी निर्देश है। चापहिया में दो लोगों के अलावा कोई भी सवार नहीं हो पाएगा।

Corona crisis: दूसरे राज्यों में फंसे सूबे के मजदूरों के लिए खुला राहत का पिटारा
ऐसे करने पर धुनाई के साथ आप जुर्माना चुकाने के हकदार भी बन जाएंगे। रायपुर पुलिस ने यह सूचना अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर की है, जिसमें कहा गया कि नियम तोडऩे वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।