रायपुर . राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर abhanpur में एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र के गातापारा स्थित नहर में १६ साल की युवती के डूबने की घटना के बाद से ही सन्नाटा पसर गया। किशोरी रंजना नहाने के लिए नहर में गई हुई थी, लेकिन वहां उसका संतुलन बिगडऩे की वजह से वह बह गई। उसकी लाश घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर ग्राम खोला में मिली।
ये भी पढ़े – बैंक कर्ज मामले में निशाना साध रहे राहुल, वित्त मंत्री ने 13 ट्वीट कर दे दिए सारे जवाब
खोला में उस वक्त abhanpur हडक़ंप मच गया जब सुबह एक ग्रामीण नहाने के लिए नहर गया। उसको नहर में युवती का तैरता शव दिखाई दिया। देखते ही देखते वहां लोग जमा हो गए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि अभनपुर abhanpur के दीनदयाल आवास कॉलोनी में युवती रंजना अपने छोटे भाई 12 वर्षीय अंकित के साथ पैदल गातापार स्थित बड़ी नहर में नहाने गई। अभी नहर में पानी का बहाव काफी तेज है, जिसे वह समझ नहीं पाई।
भाई खड़ा होकर बेबस देखता रह
भाई ने बताया कि युवती ने अपने डुपट्टे का एक सिरा उसे पकड़ाया और दूसरा सिरा खुद पकडक़र नहाने लगी, लेकिन अचानक पानी के तेज बहाव में वह बह गई। भाई खड़ा होकर बेबस देखता रह गया। यह दोनों ही अपनी मां के रहते हैं। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में मातन पसर गया है। बताया जा रहा है कि युवती की मां कुछ कारणों से चेन्नई में हैं। देश भर में लॉकडाउन की वजह से वह वहां फंसी हुई है। मामले के बारे में आस-पड़ोस के लोगों ने उसको सूचना दे दी है। पर बताया जा रहा है कि यह सुनते ही मां की तबीयत भी बिगड़ गई है।