रायपुर। प्रवासी मजदूरों के लिए हवाई जहाज का सफर (air slippers )मुहैया हो पाएगा या नहीं ये पता नहीं लेकिन हमारी कोशिश है कि मीलों का सफर नंगे पैर चलकर पूरा करने मजदूरों को कम से कम हवाई चप्पल तो पहना दें। यह जिम्मेदारी तो निभाएं। ये अलफाज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हैं। इन दिनों प्रवासी मजदूरों को वापस अपने प्रदेश लाने के लिए सीएम भूपेश ने रेल मंत्री पीयूष जैन से 30 ट्रेनों की मांग की थी, लेकिन (air slippers अब तक सिर्फ 14 ही मिल पाई। इसको लेकर खूब हंगामा भी हुआ। पूरा मामला राजनीति पर आकर रुक गया।
ये भी पढ़े : बालोद में दो और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले, प्रदेश में कुल 11 मामले
इसी बीच सीएम भूपेश ने यह बात कही। रायपुर के टाटीबंध चौक पर रविवार से जिला प्रशासन ने हवाई चप्पलों का वितरण शुरू किया है। बलौदाबाजार में सीईओ आशुतोष पांडेय और एएसपी निवेदिता पाल ने बच्चों व मजदूरों को चप्पल पहनाकर विदा किया है। सैकड़ों किमी.का सफर करके अपने घर लौटने की खुशी इस (air slippers वक्त मजदूरों के चेहरों पर साफ झलक रही थी। जब एसएसपी ने मजदूरों के बच्चों को रंगेपैर देखा तो उनकी भी रुह कांप गई।
ये भी पढ़े : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सीएम भूपेश से ये क्या मांग लिया, अब करनी पड़ेगी बड़ी बैठक
बच्चों और महिलाओं के पैरों में छाले पड़ गए थे। बता दें कि प्रवासी श्रमिकों को वापस ले जाने के लिए रोजाना 5 बसें झारखंड से रायपुर आएंगी। ये बसें टाटीबंध से रांची के लिए निकल रही हैं। बसों में रास्ते के लिए खाना और पानी भी साथ भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़े :मंत्री डहरिया ने सीएम राहत कोष में दिया अनुदान