रायपुर . एक बार फिर मानवाता शर्मशार हुई है। रायपुर उरला के वार्ड-3 पुरानी बस्ती क्षेत्र में किसी ने नवजात शव Newborn corpse नाले में बहा दिया। इससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंंची और अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद किया। अज्ञात शव Newborn corpse मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी। लॉकडाउन की वजह से लोग इस तरह की गंदी हरकत को अंजाम दे रहे हैं।
सिंहदेव का ट्वीट…, कोरबा में कोविड-19 के लिए अस्पताल तैयार, तस्वीरे साझा कीं
उरला थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह साढ़े 7 बजे उरला पुरानी बस्ती के रहने वाले लोगों ने पुलिस को फोन करके बताया कि नाले में एक बच्चे का शब पड़ा है। यह Newborn corpse शव 6-8 महीने का लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने देर नहीं लगाई और तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे की तलाशी मे जुटी है।
एक दिन में दो बड़ी घटनाएं
इधर, कोरोना लॉकडाउन के बीच रविवार को रायपुर में बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने बोरियाकला के मठपारा स्थित भगवान राम, शिव और हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ की है। भगवान की मूर्तियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है।
जैसे ही गांव वालों को इसके बारे में जानकारी मिली लोग इक होना शुरू हो गए। घटना के बाद सरपंच सहित मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता रहे हैं कि मूर्तियों पर हथौड़े बरसाए गए हैं, जिससे मूर्ति के चेहरे, हाथ और शरीर पर चोट पहुंचाई गई है। गांव वालों का ये भी कहना है कि कुछ बाहरी लोग गांव में घुसे होंगे और ये सब किया होगा।