दिल्ली. lockdown के दौरान दिल्ली से पलायन करने वाले कामगारों और मजदूरों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रयास करना शुरु कर दिया है। किराएदारों को मकान मालिक परेशान ना करें, इसलिए केजरीवाल सरकार ने मकान मालिकों को सरकार द्वारा भुगतान करने की बात कही है। कामगारों और मजदूरों को दिल्ली में परेशानी ना हो इसलिए दिल्ली सरकार ने 4 लाख लोगों के खाने और रुकने की व्यवस्था की है। दिल्ली के शासकी स्कूल और बिल्डिंगों को टेकओवर करके दिल्ली सरकार ने वहां रेस्ट हाउस बनाया है।
25 लोगों की हो चुकी है मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ो के अनुसार लॉकडाउन (lockdown) के दौरान भारत में पांचवे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 979 पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस से ग्रसित 86 लोगों ठीक हुए हैं और 25 लोगों की अब तक इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने छात्रों और मजदूरों से घर खाली करवाने के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।