बिलासपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सफाईकर्मियों का सम्मान (Honor) बिलासपुर पुलिस ने किया है। बिलासपुर पुलिस की इस पहल की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। बिलासपुर पुलिस ने यह पहल आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर किया है।
बिलासपुर एएसपी संजय ध्रुव और ओपी शर्मा ने बताया कि देश संक्रमण महामारी से जूझ रहा है। संक्रमणकाल में देश को साफ रखने के लिए सफाईकर्मी योद्धा की तरह काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ACTION: ड्यूटी के दौरान लापरवाही, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
इन योद्धाओं की भूमिका, योगदान के लिए बिलासुपर पुलिस ने रविवार को फूलो की वर्षा एवं तालियों से सम्मान (Honor) किया है।
सुबह 10 बजे जुटे अफसर
सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा सके, इसलिए बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सुबह 10 बजे नेहरु चौक में इकट्ठा हुए। बिलासपुर के सफाईकर्मियों का फूलो की वर्षा एवं तालियों से सम्मान (Honor) किया और धन्यवाद दिया।
सेनिटराइज और मास्क दिया कर्मियों को
बिलासपुर पुलिस अपनी ओर से एक भेंट स्वरूप पुलिस लाइन में पुलिसकर्मीयों द्वारा ख़ाकी मास्क व सेनिटाइजर दिया गया। इस दौरान उनके प्रयासों की सराहना की गई। सफाईकर्मी स्वयं को परिवार को सुरक्षित रखे, इसलिए सलाह भी दी।
यह भी पढ़े: GOOD NEWS: कोरोना का इलाज करा रहे युवक की रिपोर्ट निगेटिव, छत्तीसगढ़ में बचे अब सिर्फ 2 मरीज