रायपुर . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय DU online ने लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन वीडियो लेक्चर की सुविधा दी है। विवि प्रशासन ने अभी विषयों के आधार पर 375 वीडियो तैयार कर वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं।विवि DU online के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक अपलोड किए गए वीडियो लेक्सर्च में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के वीडियो डाल दिए गए हैं। बीएड और डीएलएड के विद्यार्थी घर पर रहकर पढ़ सकें, इसके लिए उनके प्रोफेसरों ने वीडियो तैयार कर विवि को सौंप दिए हैं, जिसे अपलोड कर दिया गया है।
ये भी पढ़े – CG Breaking: कोटा से छतीसगढ़ के छात्र कल चलेंगे वासपी के लिए
यह भी पढ़ें…
जिले की अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल अब बोर्ड की संबद्धता के लिए 30 जून तक आवेदन कर पाएंगे। सीबीएसई ने आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। इससे पहले संबद्धता के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख 30 अप्रैल रखी गई थी। कोरोना लॉकडाउन की वजह से बोर्ड ने यह फैसला लिया है। सबसे अधिक फायदा उन स्कूलों को होगा, जो इस साल से शुरुआत करेंगे। यानी जो नए स्कूल खोल रहे हैं।
अवकाश के दिनों में भी परीक्षा
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय durg university से संबद्ध कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। विवि प्रशासन ने मंगलवार को निर्देश जारी कर बताया है कि शासन से मार्गदर्शन मिलने के साथ ही विवि की रुकी हुई परीक्षाएं दोबारा से शुरू होंगी। परीक्षाओं के आयोजित होने पर कम गैप देकर अवकाश के दिनों में भी परीक्षा ली जाएगी।
विवि ने durg university कहा है कि परीक्षार्थी खाली न बैठे, वह परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी रखें। इस लॉकडाउन में अपनी परीक्षा के प्रश्न-पत्रों का कई बार रिवीजन कर लें। ताकि जैसे ही परीक्षाएं शुरू हों, उनको परेशानी न आए। इसके साथ ही विवि ने कॉलेजों को कहा है कि अपने सभी परीक्षार्थियों को इस समय डिजिटल के जरिए नोट्स, स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराएं।