रायपुर. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5 कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। इस बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को टेक-ओवर कर लिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब सरकार के गाईडलाईन के अनुरूप सभी अस्पताल प्रबंधन को अपने अस्पतालों का संचानल करना होगा।
प्रदेश सरकार ने राज्य एपिडेमिक डिसीज एक्ट के तहत सभी अस्पताल और नर्सिंग होम को टेक-ओवर किया है। सरकार द्वारा अधिग्रहित अस्पताल और नर्सिंग होम को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाएगा। बता दें कि राज्य में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 5 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब इनकी कुल संख्या 6 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना वायरस की पहिली मरीज समता कॉलोनी की युवती पहले ही एम्स में अपना इलाज करवा रही है। बुधवार दिन ही राजनांदगांव में पहला पॉजिटिव केस सामने आया, फिर शाम होते-होते राजधानी रायपुर में एक युवती के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। वहीं भिलाई और बिलासपुर से भी एक-एक मरीज के संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
रायपुर में अब तक कुल 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। भिलाई और रायपुर के मरीज को एम्स में देर रात शिफ्ट किया गया। वहीं बिलासपुर के मरीज को स्थानीय सिम्स में रखा गया है। रायपुर के ओसीएम चौक निवासी 27 वर्षीय युवती लंदन से 17 मार्च को भारत आई है।