अगले साल मिलने वाली छुट्टियों में है कई खास बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों के लिए अवकाश (The holiday) की अधिसूचना जारी हो गयी है। साल 2021 में सार्वजनिक अवकाश, सामान्य अवकाश और एच्छिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। 2021 में 18 सार्वजनिक अवकाश सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे।
इस बार छुट्टी को लेकर खास बात ये है कि ज्यादातर छुट्टियां (The holiday) वर्किंग डे पर पड़ रही है, वहीं वीकंड पर भी छुट्टियां नहीं है। सार्वजनिक अवकाश की बात करें तो तो सिर्फ दो सार्वजनिक अवकाश ही रविवार को पड़ रहे हैं, 15 अगस्त और महावीर जयंती 15 अप्रैल रविवार को रहेगा। सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश 4-4 दिन गुरुवार और शुक्रवार को पड़ेंगे।
सामान्य अवकाश 23 होंगे
वहीं सामान्य अवकाश 23 (The holiday) होंगे। बुधवार को 6, गुरुवार को 5, शुक्रवार को 4 छुट्टियां पड़ रही है। वहीं सामान्य अवकाश की चार छुट्टियां महावीर जयंती व स्वतंत्रता दिवस के अलावे हरेली और रक्षाबंधन की पड़ रही है। वहीं ऐच्छिक अवकाश राज्य के कर्मचारियों को 51 मिलेगा। हालांकि इसके अलावे 8 ऐच्छिक अवकाश ऐसे हैं, जो रविवार को पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि एच्छिक अवकाश सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ 3 ही लेनी की इजाजत होती है।