रायपुर . पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन दूसरी ओर ऐसे भी लोग है, जो इस बीमारी को मजे में उड़ा रहे हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडिया वारयल हो रहा है, जिसमें एक सेलेब्रिटी टायलेट शीट को अपनी जबान से चाट रही है। यकीन मानिए… ये लोग ऐसा करने को कोरोना वायरस चैलेंज के नाम से अंजाम दे रहे हैं। कोरोना चैलेंज करने वाली यह लडक़ी टिकटॉक पर सेलेब्रिटी है, जिसका नाम ईवा बताया जा रहा है। इस चैलेंज में कुछ लोग उसे वॉशरूम में भेजते हैं, जहां उसे टॉयलेट शीट को चाटने को कहा जाता है। यह सेलेब्रिटी आव देखते है न तावं और अपनी जबान से शीट को चाटने लगती है। थोड़े से फन के चक्कर बनाया गया यह वीडिया ताबड़तोड़ ढंग से वायरल हो गया। इस वीडियो पर अब तक लाखों लोगों ने कमेंट किया है, जिसमें सेलेब्रिटी को बुरा और सिर्फ बुरा ही कहा गया है।
