सोशल मिडिया में राहुल गाँधी ने किया टवीट
नयी दिल्ली। देश के बैंक और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मुसीबत में है तथा इस स्थिति में जनता का मनोबल टूट रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने बुधवार को दावा किया है।
उन्होंने (RAHUL GANDHI) ट्वीट किया, ” बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने सवाल किया कि ‘यह विकास है या विनाश? (एजेंसी)