टेक डेस्क . इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram user) के लिए एक खास फीचर लांच हो गया है। इस फीचर के जरिए एक दो नहीं बल्कि 50 यूजर एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। ऐप डेवलपर्स ने पहले ही यह जानकारी दे दी थी, जिसे आखिरकार अमलीजामा पहना दिया गया। मैसेंजर रूम्स इंटीग्रेशन के जरिए (Instagram user) यूजर्स प्राइवेट वीडियो चैट रूम्स क्रिएट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – JIO का ये प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहद कारगार
जहां 50 पार्टिसिपेंट्स तक ज्वॉइन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आप इनविटेशन के जरिए किसी को भी इनवाइट भी कर सकते हैं। (Instagram user) अब आप एक नया रूम बना सकते हैं। वीडियो में नए फीचर के लिए स्टेप्स को दिखाया गया है। इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में जाना होगा। यहां आप चैटरूम में एंटर हो पाएंगे। इसके बाद आप अपने फ्रेंड्स को रूम्स के लिए इनवाइट सेंड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े –आपस में भिड़ गए टिकटॉक और यूट्यूबर्स, खूब चला गालियों का दौर, खराब हुई रेंटिंग