रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक सगठनों को जरूरतमंदों की मदद के लिए अनुमति दी जाए। साथ ही उन्होंने मजदूरों के लिए आपदा कोष से 1 हजार की राशि देने का मशविरा दिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इस बीत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेशवासियों को खासतौर पर रोज कमाने खाने वाले लोगों के भोजन, राशन व दवाईयों के लिए 1 हजार की राशि देने की बात कही है।
डॉ रमन ने 4 बिंदुओं में दिया सुझाव। दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के तकरीबन 50 हजार से एक लाख मजदूर लगभग 15 राज्यों में फंसे हुए हैं लिहाजा सरकार को चाहिए कि उनके खाते में एक हजार तत्काल डालें। वहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की बात उन्होंने कही है।

वहीं उन्होने पत्र के माध्यम से कहा है कि राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और समाजिक संगठनों का एक बड़ा योगदान छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान रहा है। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें इस काम से अलग रखने का आदेश दिया है। उचित होगा कि सोशल डिस्टेंशिंग के साथ ऐसे संगठनों को गरीबों की मदद की अनुमति दी जाए।