रायपुर . मध्यप्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह का बयान भी आ गया है। उन्होंने कहा है कि देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा कि लोग अपनी विधायकी से ही इस्तीफा देने की लिए अड़ गए। कुछ तो बात रही होगी। एमपी के मंत्री भी अपना पद त्याग करने से पीछे नहीं हटे। ये बताता है कि 15 महीने में ही मध्यप्रदेश की हालत इतनी खराब हो गई कि जनता का सरकार पर भरोसा उठ गया। कांग्रेस के 22 विधायक खुद में प्रताड़ित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने भी स्पष्ट कह दिया है कि कांग्रेस अल्पमत में है। इसलिए फ्लोर टेस्ट नहीं देगी।
थोड़ी देर पहले सीएम भूपेश ने यह बयान दिया
पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान के कुछ देर पहले ही वर्तमान सीएम भूपेश ने ट्ववीट कर कहा है कि 15 साल के भाजपा के कुशासन के सामने आपका 15 महीने का सुशासन मध्यप्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी @OfficeOfKNath जी। आपके द्वारा भ्रष्टाचारियों और माफियाराज के खिलाफ चलाया गया अभियान सराहनीय रहा। कांग्रेस फिर लौटेगी। जनता का विश्वास जीतेगी।