रायपुर . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह Dr. raman singh ने सोमवार को तेलंगाना, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मजदूर आपके क्षेत्र में फंसे हुए हैं।
लॉकडाउन की वजह से सर्वाधिक महाराष्ट्र में मजदूर है, जिनकी संख्या करीब 15 हजार बताई जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री Dr. raman singh अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को भोजन, आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अन्य राज्यों के साथ संवाद कर चुके हैं। उन्होंने सभी राज्यों से कहा है कि वह छत्तीसगढ़ के मजदूरों की सुध लें। उनके लिए भोजन व्यवस्था कराएं जिससे पलायन रुके और लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को छत्तीसगढ़ आने की मजबूरी नहीं हो।
